गोरखपुर महोत्सव का आगाज: सुखविंदर और मोहित चौहान के गीतों पर थिरकेंगे लोग
पोस्टर के मध्य में ‘आ रोह तमसो ज्योतिः’विकास और उम्मीद की लौ जलाता हुआ सा प्रतीत हो रहा है. इस बार महोत्सव में थीम सांग नया नहीं बनाया गया है. पिछले साल विवादों में रहे थीम सांग ‘नाथ योगी’ ही इस बार भी थीम सांग रहेगा. 11 से 17 जनवरी तक शिल्प मेला का आयोजन भी होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय लोगों और उद्यमियों के सहयोग से सफलता पूर्वक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में 40000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पहले दिन 11 जनवरी की रात 8 बजे बॉलीवुड नाइट में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर महोत्सव के पोस्टर पर कुंभ का ‘लोगो’ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे. गोरखपुर महोत्सव के पोस्टर पर जहां कुंभ का ‘लोगो’ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. तो वहीं गोरखनाथ मंदिर और बाबा गोरखनाथ की तस्वीर भी ध्यान आकर्षित कर रही है. पोस्टर के नीचे बाई ओर स्वच्छ भारत का लोगो स्वच्छता का संदेश दे रहा है. दाहिनी ओर ‘यूपी नहीं देखा, तो इंडिया नहीं देखा’स्लोगन प्रदेश के महत्व को धार्मिक और सांस्कृतिक विरातस की ओर इशारा कर रहा है.
इसके बाद स्कूली बच्चों और कथक कलाकार विशाल कृष्णा ने नृत्य से सभी का मन मोह लिया. बॉलीवुड और भोजीवुड के गीतों पर गोरखपुर के लोग थिरकते नजर आएंगे. कड़ाके की ठंड में बॉलीवुड और भोजीवुड के कलाकार यहां के लोगों के अंदर जोश और उमंग पैदा करेंगे. सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, सुरेश वाडेकर और भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा इस महोत्सव में अलग-अलग दिन महफिल सजाएंगी.
उन्होंने कहा कि इससे देश के लोगों का कुंभ के प्रति उत्साह बढ़ा है. कुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है. इसीलिए उसे प्रयागराज कहा जाता है. इसमें सरस्वती इसमें लुप्त है. यूनेस्को ने भी कहा है कि कुंभ अद्भुत है. ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं होता है. इसलिए यूनेस्को ने उसे सांस्कृतिक धरोहर मान लिया है. कुंभ के अध्यक्ष होने के नाते आपको वहां का आमंत्रण देता हूं. आप सभी लोग वहां पर आइए. उन्होंने कहा कि गोरखपुर बाबा गोरखनाथ के कारण आध्यात्म नगरी के नाम से जाना जाता है. इसलिए ये महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वजह से बहुत महत्व का है.
राज्यपाल रामनाइक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में साकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल उनकी जयंती है और हमें उनकी जयंती पर उनके आदर्शों को साकार करना होगा. उसके बाद मकर संक्रांति के पर्व पर भी खूब धूमधाम रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भव्य रूप से कुंभ का शुभारंभ हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का पुराना नाम कुंभ रख दिया है.
गोरखपुर में शुक्रवार को गोरखपुर महोत्सव का आगाज हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गवर्नर राम नाइक ने महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के महोत्सव से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को साकार करके युवा अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस महोत्सव का खास आकर्षण यहां आने वाले बॉलीवुड के मशहूर कलाकार होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -